Direct Information
Q. Who sponsored IPL 2019 in Chennai?
ANS. Gulf engine oil
Q. Can I become a volunteer for 2019 IPL at the Eden Gardens?
ANS. ISKE LIYE APKO IPL KI OFFICIAL WEBSITE PAR VISIT KARNA HOGA ISKE LIYE YAHA CLICK KARE.
Q. CAN’T see IPL 2019 match in dream 11
ANS. DREAM 11 APP PAR IPL 2019 DEKHNE KE LIYE YAHA CLICK KARE
Q. When Jos Butler will join IPL 2019 ?
ANS. YES.
Q. How to participate in IPL 2019 for sign match ball with winning captain?
ANS. ISKE LIYE APKO IPL KI OFFICIAL WEBSITE PAR VISIT KARNA HOGA ISKE LIYE YAHA CLICK KARE.
Q. IPL 2019 live telecast in Sony Max channel or not
ANS. YES.
भारत में ही होगा पूरा आईपीएल, चेन्नई में फाइनल 12 मई को
बीसीसीआई ने आईपीएल 2019 के पहले 17 मैचों का कार्यक्रम जनवरी में जारी किया था जो 23 मार्च से पांच अप्रैल तक होने थे और तब कहा गया था कि शेष कार्यक्रम को आम चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा।
आईपीएल की शुरूआत 23 मार्च से होनी है और इसका पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलूरू के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में समय के बदलाव की भी अटकलें चल रही थीं लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और दिन के मैचों का समय चार बजे तथा रात के मैचों का समय आठ बजे ही रहेगा। Read More
शाहरूख ने क्रिकेट में भी लगा डाला फ़िल्मी डायलॉग
बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख ने ट्वीटर पर एक वीडियो संदेश साझा किया है जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से अपील करते हुये लिखा,“आखिरी दम तक, आखिरी रन तक।” इस वीडियो संदेश में शाहरूख की आवाज़ के साथ टीम के मौजूदा अभ्यास की तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं।
शाहरूख ने लिखा,“आप हमारे लिये दुआ करें, और हम आपके लिये खेलेंगे। चलिये सभी साथ हो लें, आखिरी दम तक, आखिरी रन तक।”
आईपीएल में मैच खेलने को लेकर कोई रोक नहीं : विराट कोहली
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट ने यहां अपनी टीम के एक प्रचार कार्यक्रम में विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल में खेले जाने को लेकर यह बात कही। उनसे यह पूछा गया था कि क्या आईपीएल टीमों को विश्व कप के दावेदार भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड के प्रबंधन को लेकर कोई निर्देश दिए गए हैं।
विराट ने कहा कि आप किसी पर कोई रोक नहीं लगा सकते। यदि मैं 10, 12 या 15 मैच खेल सकता हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि अन्य खिलाड़ी भी इतने मैच खेल सकता है। मेरा शरीर कह सकता है कि मुझे कितने मैच खेलने चाहिए और मुझे इसे लेकर स्मार्ट होने की जरूरत है।