Q.1 टेलीविजन की शुरुआत सबसे पहले कहां हुई ?
Ans. भारत में पहला प्रसारण दिल्ली में 15 सितंबर 1959 में प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया था।
Q. 2 17 वें भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार किसे मिला था ?
Ans. प्रथम पुरस्कार 16 मई 1929 को 270 दर्शकों के सामने हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल में एक निजी भोज के दौरान दिए गए।
Q.3 भविष्य में रेडियो टेलीफोन टेलीविजन के विकास की नींव किसने रखी ?
Ans. टेलीविजन :- पहली बार 1927 में फिलो फार्न्सवर्थ ने अपने इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन सिस्टम का पेटेंट करवाया था। अमेरिका में टीवी का लाइसेंस पहली बार 1928 में चार्ल्स जेनकिंस को दिया गया। पहले अमेरिकी टेलीविजन स्टेशन ने वर्ष 1928 में काम शुरू कर दिया था। बीबीसी का प्रसारण 1930 में शुरू हुआ।
रेडियो :- दिसम्बर 1906 की शाम कनाडाई वैज्ञानिकरेगिनाल्ड फेसेंडेन ने जब अपना वॉयलिन बजाया और अटलांटिक महासागर में तैर रहे तमाम जहाजों के रेडियो ऑपरेटरों ने उस संगीत को अपने रेडियो सेट पर सुना, वह दुनिया में रेडियो प्रसारण की शुरुआत थी।
टेलीफोन:- आविष्कार स्कॉटलैंड के वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) ने 2 जून, 1875 में किया था।