pushkar information in hindi-पुष्कर यानी पवित्र स्थान जहां हर एक हिंदू जाना चाहता है और जाता भी है और पुष्कर के ब्रह्मा जी के मंदिर के दर्शन करके आता है और पुष्कर के घाट में भी स्नान करके आता है पुष्कर अजमेर शहर से कुछ दूरी पर एक छोटी सी घाटी पार करने के बाद स्थित है जो कि बहुत ही खूबसूरत दिखता है पुष्कर का जो मंदिर है यानी ब्रह्मा जी का मंदिर यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिर है इसे देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं यहां पर कुल 52 घाट हैं पूरे देश के श्रद्धालु यहां की डुबकी लेने के लिए आते हैं।
पुष्कर में ब्रम्हा जी का मंदिर ठीक पुष्कर में प्रवेश करने के कुछ दूरी पर ही है और पुष्कर का हरेक घाट एक दूसरे से जुड़ा हुआ है वह भी इसी के नजदीक है, पैदल पुष्कर घूमने के लिए सबसे अच्छा तरीका है, बिना किसी वाहन के पुष्कर घूमें जो मजा आपको पैदल पुष्कर घूमने में आएगा वह मजा वाहन के साथ नहीं आएगा इससे आपस करके बाजार का मजा भी ले सकते हैं और वहां के मंदिर के दर्शन का और नजारे का भी पुष्कर का हर एक हिंदू को तो जरूर एक बार दर्शन करना चाहिए इसका अपने आप में ही बहुत ही अच्छा अनुभव होगा।