विटारा ब्रेजा नए माडल हुआ लॉच जाने कीमत और खुबिया ?

विटारा ब्रेजा फिक्स प्राइस क्या है ?

ग्रेटर नोएडा। देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी ने गुरुवार को 15वें आटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में अपनी लोकप्रिय एसयूवी विटारा ब्रेजा के बहुप्रतीक्षित फेसलिफ्ट को उतार दिया है।

कंपनी ने आज बताया कि विराटा ब्रेजा के इस नए माडल का सबसे बड़ा चेंज इंजन है। विटारा ब्रेजा अभी तक केवल डीजल इंजन में उपलब्ध थी और अब यह पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध होगी। फिलहाल कंपनी ने इसे आटो एक्सपो में प्रदर्शन के लिए पेश किया और इसका आधिकारिक लांच इस माह के अंत तक किया जा सकता और उस समय कंपनी दाम का एलान भी करेगी। पूरा पढ़े। 

इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी कब लॉन्च होगी ?

भारतीय सड़कों पर 2020 में किन-किन कंपनियों की कौन कौन सी SUV कार आ रही हैं आने वाली निश्चित तारीख बताने का कष्ट करें ?

नई दिल्ली। एमजी (मॉरिस गैराज) मोटर इंडिया ने बहुप्रतीक्षित अपनी प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी जेडएस ईवी लॉन्च की है जिसका दिल्ली में एक्स शोरूम आमंत्रण मूल्य 19.88 लाख रुपये और 22.58 लाख रुपये है। कंपनी ने शुक्रवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि 17 जनवरी 2020 की आधी रात से पहले बुक करने वाले ग्राहकों के लिए यह आमंत्रण मूल्य है। इसके बाद इसकी कीमत बढ़कर क्रमश: 20.88 लाख रुपये और 23.58 लाख रुपये हो जायेगी। पूरा पढ़े। 

BS6 Honda Activa 125 स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत

Jhansi me Honda Activa 125 bs6 launch date and price ?

ऑटो डेस्क जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda ने BS6 Activa 125 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। बता दें, ये कंपनी का पहला BS6 टू-वीलर है। कंपनी ने इस स्कूटर को तीन वेरियंट- स्टैंडर्ड, अलॉय और डीलक्स में पेश किया है। तो चलिए जानते है खास बातें-

इंजन
नए ऐक्टिवा में BS6, 124 cc, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6,500 rpm पर 8.1 bhp का पावर जनरेट की ताकत रखता है। BS4 मॉडल के मुकाबले इसका पावर आउटपुट कम है। BS4 ऐक्टिवा का इंजन 6,500 rpm पर 8.52 bhp का पावर जनरेट करता है। BS6 एमिशन नॉर्म्स यह नया ऐक्टिवा बिना किसी समस्या के BS4 फ्यूल पर भी चलाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इससे प्रदूषण भी कम होगा। पूरा पढ़े। 

Husqvarna ने भारत में की लॉन्च दो जबरदस्त बाइक

When Husqvarna bike is going to be launched in India?

ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो ने भारत में प्रीमियम मोटरसाइकल ब्रैंड Husqvarna पेश कर दिया है। कंपनी ने भारत में अपनी दो जबरदस्त बाइक Vitpilen 250 और Svartpilen 250 को लॉन्च किया है।

बता दें, Vitpilen 250 और Svartpilen 250 KTM 250 पर आधारित हैं। बाइक में समान 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 9,000 rpm पर 30 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही बाइक्स एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम के साथ आती हैं। इसमें 43 mm अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है। पूरा पढ़े। 

Mahindra xuv300 launch in india and price ?

Mahindra xuv300 launch date and place where the car will launched in Delhi ?

घरेलू कंपनी Mahindra & Mahindra ने अपने पहले BS6 वाहन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वाहन है सबकॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300, जिसे कंपनी ने BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस कार का सिर्फ पेट्रोल मॉडल BS6 में अपग्रेड किया गया है। इसी के साथ इसकी कीमतों में बढ़ोतरी भी हो गई है।

महिंद्रा ने अपनी इस एसयूवी को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था और इसका मुकाबला विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है। वहीं हाल ही में ह्यूंदै वेन्यू आने के बाद इसकी बिक्री पर असर पड़ा था। कंपनी फरवरी से अभी तक इस कार की 40 हजार यूनिट्स बेच चुकी है।

BS6 Mahindra SUV XUV300 features
इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, सभी वील्ज में डिस्क ब्रेक, एलईडी टेल लाइट्स और चारों पावर विंडो जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी बेस वेरियंट से ही दिए गए हैं। 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। पूरा पढ़े।