हीरो बनने का सपना करें पूरा – BECOME ARTIST IN INDIA: आप में से कई लोग जिनके कई बड़े बड़े सपने होंगे जिनमें से कईयों का हीरो बनने का सपना या किसी प्रकार की एक्टिंग लाइन में जाने का सपना रहा होगा या अभी भी होगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र क्या है या आप आप क्या काम करते हैं अगर आपमें टैलेंट है तो उसको दिखाने के लिए आपको अब किसी के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं ना ही किसी को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए किसी प्रकार की घूस देने की जरूरत है।