Audi a3 in bollywood : बॉलीवुड में इस समय एक लग्जरी कार निर्माता कंपनी की पकड़ काफी मजबूत होती जा रही है। यह कंपनी जब कोई कार बाजार में पेश करती है तो कार के साथ बॉलीवुड का कोई न कोई सितारा जरूर रहता है। जी हां, जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी का जादू इस समय बॉलीवुड पर सिर चढ़कर बोल रहा है। ऑडी की शानदार कारें बॉलीवुड के सितारों को खुब भा रही है। यही कारण है कि बीते कल अब्बास मस्तान की मोस्ट अवेटड फिल्म रेस 2 रिलीज हुई और इस फिल्म में सितारो के साथ ऑडी की शानदार कारों ने भी खुब जमकर जलवा बिखेरा है।