डोपामाइन का उदाहरण | Dopamine Live Example
इसका सबसे बड़ा उदाहरण आप खुद महसूस कर सकते हैं यदि आप किसी शॉपिंग सेंटर में या किसी मॉल में जाते हैं तो वहां आपको अलग-अलग तरह की दुकान देती हैं जहां पर अलग-अलग तरह के सामान होते हैं लेकिन आप एक ही तरह का सामान बार-बार देख कर बोर हो जाएंगे या अब इस तरह के बाजार में लगातार एक समय के बाद नहीं घूम पाएंगे क्योंकि हमारा मस्तक हमें यह संकेत देता है कि आप जिस चीज को एक से अधिक बार देख चुके हैं उसके बाद आपको बोरियत होने लगती है।
इस वजह से बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में आपको हर जगह कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है यदि आप एक समय के बाद जाते हैं तब भी आपको सजावट अलग प्रकार की दिखाई जाती है इस बात को कभी आपने गौर नहीं किया होगा लेकिन आप दोबारा से इस पर ध्यान देंगे तब आपको समझ आएगा की है कितना सत्य है उम्मीद करते हैं अब आपको डोपामाइन का मतलब समझ आगया होगा। Read More